डुमरांव (नेहा): पटना-बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग 922 पर बुधवार की सुबह पुराना भोजपुर स्थित आंबेडकर नगर के समीप सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर नारेबाजी करने लगे। हालांकि नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर माहौल शांत कराया, तब कहीं जाकर वाहनों का परिचालन शुरू हुआ। मिली जानकारी के अनुसार पुराना भोजपुर निवासी मोहन यादव (75 वर्ष) मुख्य सड़क को पार कर अपने डेरा पर जा रहे थे, तभी गलत लेन से जा रहे किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए।
इससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के स्वजन और आक्रोशित लोगों ने पटना बक्सर फोरलेन को जाम कर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नया भोजपुर थाना पुलिस के द्वारा लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया, तब कहीं जाकर वाहनों का परिचालन शुरू हुआ।