बरेली (नेहा): कानपुर में पान मसाला कारोबारी के यहां छापेमारी के साथ आयकर विभाग ने यहां पान मसाला व्यापारी के घर, गोदाम और भाई के घर पर भी छापेमारी की। छापामारी से दिन भर व्यापारियों में खलबली मची रही। आयकर अधिकारियों की कार्रवाई पर व्यापारी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। देर रात तक अधिकारी छानबीन और पूछताछ करते रहे। वहीं, इस बड़ी कार्रवाई के संबंध में स्थानीय अधिकारियों कोई जानकारी नहीं।
सुबह करीब छह बजे राजेंद्र नगर स्थित पान मसाला कारोबारी अमित भारद्वाज के घर पर लखनऊ और दिल्ली से पहुंची आयकर विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारा। अधिकारियों के घर के बाहर गेट पर पहुंचने पर कई बार घंटी बजाई, लेकिन कारोबारी ने ताला नहीं खोला। इस पर अधिकारियों ने गेट का ताला तोड़ दिया।