गोरखपुर (नेहा): मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमयूटी) के पास गुरुवार तड़के 3:30 बजे एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवक घायल हो गए और एक की मृत्यु हो गई। हादसा तब हुआ जब तीनों युवक गहने लेने के लिए मेंहदावल गए थे और गहने लेकर लौटते वक्त उनकी कार ब्रेकर से उछलकर डिवाइडर से टकरा गई।इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए।कैंट पुलिस ने घायलों को एम्स में भर्ती कराने के साथ ही दुर्घटना की सूचना स्वजन को दी।
संतकबीरनगर के मेहदावल थाना क्षेत्र स्थित सांडेकला गांव से बुधवार को बारात चौरी चौरा आई थी, और तीनों युवक गहने छूट जाने के कारण उन्हें लेने रात में ही मेंहदावल गए थे। गहने लेकर वे बारात में लौट रहे थे कि एमएमयूटी के पास बने ब्रेकर से उनकी कार अचानक उछल गई और डिवाइडर से टकरा गई। रफ्तार तेज होने की वजह से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हाे गई। इस दुर्घटना में सांडेकला गांव के रहने वाले उमेश यादव (30) की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि गांव के रहने वाले आनंद गुप्ता (27) और नितेश यादव (24) गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी पुलिस ने स्वजन को दी तो घर में मातम पसर गया।बारात में आए गांव के लोग एम्स पहुंच गए।