जोधपुर (राघव): देश में इन दिनों सार्वजनिक जगहों को बम से उड़ाने की धमकी के मामले सामने आ रहे हैं। राजस्थान की उससे अछूता नहीं है। जोधपुर एम्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद पुलिस और बम स्क्वाॅड मौके पर पहुंची और जांच की। फिलहाल एम्स की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जानकारी के अनुसार यह धमकी एम्स के निदेशक को ई-मेल के जरिए भेजी गई थी। फिलहाल एम्स आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को दोहरी जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।
मामले में जोधपुर के डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि एम्स निदेशक को बुधवार रात दक्षिण भारत की अन्ना यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के नाम से ई-मेल मिला था। इसके बाद पुलिस और बम स्क्वाॅड मौके पर पहुंची और सघन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान कोई भी ऐसी वस्तु नहीं मिली। एम्स के बाहर और अंदर पार्किंग में खड़े वाहनों की भी सघनता से जांच की गई। बता दें कि धमकी भरा मेल अन्ना यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के नाम से भेजा गया है। पुलिस को अंदेशा है कि यह कोई फर्जी युवक भी हो सकता है। फिलहाल पुलिस ई-मेल भेजने वाले का पता लगाने में जुटी है। मेल में अन्ना यूनिवर्सिटी में चल रहे एक मुद्दे के आधार पर जोधपुर एम्स को धमकी दी गई है। 23 दिसंबर 2024 को अन्ना यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की छात्रा के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया था। इसमें पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने पहले उसके मित्र पर हमला किया इसके बाद उसका यौन शोषण किया। पुलिस ने मामले में एक युवक को अरेस्ट किया है। वहीं दूसरे की तलाश कर रही है। मामले को लेकर तमिलनाडु की राजनीति भी गरमा गई है।