म्यूनिख (राघव): जर्मनी के म्यूनिख में एक कार लोगों के ग्रुप के बीच घुस गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं। जर्मन अखबार बिल्ड के मुताबिक, इस हादसे में कम से कम 20 लोग घायल हुए हैं। जिस जगह पर हादसा हुआ है वहां पहले से विरोध प्रदर्शन चल रहा था। बीआर24 के अनुसार एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कार ने जानबूझकर हड़ताल कर रहे लोगों को टक्कर मारी है।
पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि ड्राइवर को मौके पर ही पकड़ लिया गया। घटनास्थल पर एक क्षतिग्रस्त मिनी कार देखी गई। फायर सर्विस ने बताया कि इस घटना में कम से कम 20 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। म्यूनिख के मेयर डाइटर राइटर ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और बताया कि घायलों में बच्चे भी शामिल हैं। घटना के समय सर्विस वर्कर्स यूनियन “वेर.डी” विरोध प्रदर्शन कर रहा था। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि घायलों में प्रदर्शनकारी शामिल हैं या नहीं।