अमेठी (नेहा): उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गुरु गोरखनाथ धाम रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात लखनऊ से प्रयागराज जा रही कुंभ विशेष ट्रेन में गेट ना खुलने से नाराज यात्रियों ने तोड़फोड़ की और जमकर हंगामा किया। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक यह घटना शनिवार/रविवार की दरमियानी रात करीब सवा एक बजे की है जब रेलवे स्टेशन गुरु गोरखनाथ धाम पर पहुंची कुंभ विशेष ट्रेन में यात्रियों की जबर्दस्त भीड़ थी और दरवाजा अंदर से बंद कर दिया गया था। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के मुताबिक स्टेशन पर लगभग 300 यात्रियों की भीड़ थी, जो कुंभ जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।
ट्रेन रुकने पर श्रद्धालुओं ने ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास किया लेकिन ट्रेन के अंदर पहले से मौजूद यात्रियों ने दरवाजा नहीं खोला जिससे लोग नाराज हो गए आक्रोशित होकर दो बोगियों की लगभग एक दर्जन खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। इस मामले में जीआरपी के पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित सिंह ने बताया कि इस घटना में कुछ लोगों को चोटें आई हैं और मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। जीआरपी लखनऊ के पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि घटना में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और जो भी दोषी हैं उनकी पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।