अतर्रा (नेहा): बिजली विभाग के कर्मचारियों को मोहल्ले वासियों ने उस समय दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जब वह बकायेदारों के घर बिल वसूलने पहुंचे थे। मामले में अवर अभियंता ने हमलावर मुहल्ले वासियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। मामला उपखंड क्षेत्र के बिसंडा का है। अवर अभियंता संजय गुप्ता ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ महोतरा के अंश मलखे पुरवा में कैंप लगाकर बकायेदार उपभोक्ताओं से बिजली बिल का बकाया वसूलने पहुंचे थे। कैंप के दौरान ही उनकी अगुवाई में टीजी टू श्रीकांत राजपूत, तनवीर बेग, सुनील कुमार घर-घर चेकिंग व बिल की वसूली कर रहे थे। इस दौरान गांव के लल्लूराम के घर टीम पहुंची, जहां बकाया बिल जमा करने को कहा।
उपभोक्ता के बकाया जमा न करने पर टीम कनेक्शन काटने की बात कह कर खंभे में चढ़ने लगी। इस पर लल्लूराम ने अपने स्वजन व पड़ोसियों को बुलाकर टीम के साथ अभद्रता कर गाली-गलौच की। टीम की ओर से इसका विरोध करने पर मोहल्लेवासियों ने टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। जेई ने सरकारी कार्य में बाधा, राजस्व नुकसान की तहरीर थाना पुलिस को देते हुए हमलावरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग उठाई है। थाना प्रभारी कुलदीप तिवारी का कहना है कि तहरीर ले ली गई है, मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इटावा में गर्मी में निर्बाध बिजली आपूर्ति देने के लिए विभाग के अधिकारियों ने तैयारी कर ली हैं तो वहीं शासन भी उनका खूब साथ दे रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत बिजनेस प्लान के अंतर्गत शहर क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था सुधारने के लिए 11 करोड़ 27 लाख रुपये बजट की मांग की थी, जिसपर शासन ने मुहर लगाते हुए 11 करोड़ 27 लाख 35 हजार रुपये का बजट स्वीकृत किया है।
इससे शहर के हर क्षेत्र में बिजली सुधार के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण कार्य कराए जाएंगे जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना न करना पड़े। शहर क्षेत्र में 10 विद्युत उपकेंद्रों बने हुए हैं और उनसे करीब 63 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की जाती है, जिसके के लिए वर्तमान में 1059 छोटे-बड़े ट्रांसफार्मर जगह-जगह स्थापित हैं। वहीं अब आगामी गर्मी के दिनों में बेहतर बिजली व्यवस्था बनाए रखने के लिए बिजनेस प्लान के अंतर्गत ओवरलोड वाले क्षेत्रों में 15 ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की जाएगी। इसी के साथ 22 नए ट्रांसफार्मर भी स्थापित किए जाएंगे, जबकि चार 11 केवी लाइनों के जर्जर तार बदले जाएंगे तथा नौ 11 केवी लाइन जिन पर अधिक लोड है उनका लोड कम करने के लिए अलग-अलग बांटा जाएगा, जिससे लोड कम रहे। 88 ट्रांसफार्मरों के 11 केवी व एलटी लाइनों में होने वाले फॉल्ट को रोकने के लिए सुरक्षा उपकरण लगाए जा रहे हैं।