नई दिल्ली (नेहा): राजधानी दिल्ली के नांगलोई में एक दिल दहला देनी वाली घटना सामने आई है। यहां एक मकान में गैस लीक होने से आग लग गई। आग लगने के दौरान एक शख्स मकान की दूसरी मंजिल पर मौजूद था। लेकिन जैसे उसने आग की ऊंची लपटें देखी तो वह आनन-फानन में दूसरी मंजिल से ही नीचे कूद गया।
बता दें कि दूसरी मंजिल से कूदने का शख्स का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि गैस लीक होने की वजह से एक घर की पहली मंजिल पर आग लग गई थी। इसी दौरान दूसरी मंजिल से एक व्यक्ति ने छलांग लगा दी, जिससे वह घायल हो गया है।