नई दिल्ली (नेहा): राजस्थान विधानसभा में बजट पेश हो गया है। वित्त मंत्री दीया कुमारी बजट पढ़ रही हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने कई नए कीर्तमान स्थापित किया है। यह भजनलाल सरकार का दूसरा पूर्ण बजट है। बजट जैसे ही पेश हुआ, वैसे ही विपक्ष के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बताया कि उनकी सरकार ने 9600 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया।
साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश 350 बिलियन डॉलर का अर्थव्यवस्था बनेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि राम सेतु जल लिंक परियोजना को धरातल पर ले आए। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने इस दौरन कई बड़े एलान किए हैं। साथ ही अगले एक साल में सवा लाख सरकारी भर्तियों की घोषणा की है। उन्होंने बजट भाषण में कहा कि सरकार प्राइवेट सेक्टर में डेढ़ लाख लोगों को नौकरी दिलवाएगी।