नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली की बीजेपी सरकार में आज रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ 6 नेता भी दिल्ली कैबिनेट के मंत्री पद की शपथ लेंगे।
ताजा जानकारी के अनुसार, प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र इंद्रराज, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह मंत्री पद की शपथ लेंगे। बता दें कि बीजेपी द्वारा रेखा गुप्ता को प्राथमिकता दिए जाने के चलते प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता, आशीष सूद, मनजिंदर सिरसा जैसे बड़े नेता मुख्यमंत्री पद से वंचित रह गए।
चर्चा यह भी है कि प्रवेश वर्मा को दिल्ली सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की कुर्सी दी जा सकती है। इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर पोस्ट कर प्रवेश वर्मा को उपमुख्यमंत्री चुने जाने की बधाई भी दे दी थी, बाद में उन्होंने इस पोस्ट को हटा दिया था। इससे प्रवेश वर्मा के नाम की चर्चा तेज हो गई है।