बाराबंकी (नेहा): उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में आवारा कुत्तों ने शनिवार को एक दिल दिलदहला देने वाली घटना को अंजाम देते हुए 6 साल की बालिका को नोंच डाला । आवारा कुत्तों के इस जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल हुई बालिका ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार जहांगीराबाद थाना के हजरतपुर गांव की है। सुनील कुमार गौतम की पुत्री महक घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान अचानक कुछ आवारा कुत्तों ने उसे घेर लिया और हमला कर दिया।
अन्य बच्चे किसी तरह जान बचाकर भाग निकले, लेकिन महक को कुत्तों ने दबोच लिया। मासूम चीखती रही लेकिन खूंखार कुत्तों ने उसके शरीर को नोंचते रहे। बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से कुत्तों को भगाया और लहूलुहान हालत में महक को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां से गंभीर हालत में उसे लखनऊ के लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से गांव के लोगों में भय और आक्रोश है।