कैथल (नेहा): कैथल जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां जिले में जखोली से किछाना वाली सड़क पर हरियाणा रोडवेज की बस खेतों में जा गिरी। इस हादसे में सात सवारियां घायल बताई जा रही हैं। एक महीने में यह दूसरी दुर्घटना है।
जानकारी के मुताबिक आज दोपहर 1:00 बजे हरियाणा रोडवेज की बस कैथल के जखोली से किछाना वाली रोड पर जा रही थी। यह सड़क काफी खराब हालत में है और कम चौड़ी है। अगर कोई साधन दूसरी तरफ से आ जाए तो बस को कठिन स्थितियों से गुजरना पड़ता है। इसी वजह से हरियाणा रोडवेज बस साइड की मिट्टी नरम होने की वजह से खेतों में पलट गई और सात सवारियां घायल हो गई।