रुड़की (नेहा): बिजली का बिल जमा न करने पर ऊर्जा निगम ने रामनगर डिविजन में एक पूरी गली की बिजली सोमवार को बंद कर दी। केवल दो लोगों को अलग से केबल डालकर सप्लाई दी गई। साथ ही, निगम की 40 टीमों ने सोमवार को 3200 से अधिक बकायदारों का कनेक्शन काट दिया। ऊर्जा निगम की ओर से बकाया वसूली के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही, बकाया वसूली को लेकर लगातार समीक्षा की जा रही है। सोमवार को ऊर्जा निगम की 40 टीमों ने शहर से लेकर देहात क्षेत्र तक अभियान चलाया। इस दौरान 3200 से अधिक बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए गए हैं। बकायेदारों के कनेक्शन काटने के दौरान चुड़ियाला, इकबालपुर एवं झबरेड़ा क्षेत्र में निगम की टीम ने बिजली चोरी के भी कई मामले पकड़े हैं। इन सभी पर भी मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
रामनगर में एक गली में दो उपभोक्ताओं को छोड़कर शेष 17 उपभोक्ताओं ने निगम का बिजली का बिल जमा नहीं किया था। इस पर निगम ने दोनों उपभोक्ताओं को अलग से सप्लाई देते हुए पूरे कॉलोनी की बिजली गुल कर दी है। शाम के समय सभी अधिशासी अभियंता के कार्यालय पर पहुंचे और कॉलोनी की बिजली को चालू करने की मांग की। अधिशासी अभियंता अनूप सैनी ने पहले बिजली का बिल जमा कराने के लिए निर्देश दिए। वहीं, दूसरी ओर अधीक्षण अभियंता अमित कुमार शर्मा ने बताया कि निगम की ओर से बकाया वसूली के लिए लगातार अभियान संचालित किया जाएगा। बकायेदारों के कनेक्शन काटे जाएंगे।