अन्नामय्या (नेहा): आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले के जंगल में सोमवार को देर रात हाथियों के हमले में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। आनन-फानन में घायल श्रद्धालुओं को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, हादसे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक श्रद्धालुओं के शव बरामद कर लिए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘तालाकोना मंदिर के लिए निकले 30 श्रद्धालुओं के एक समूह पर जंगल में सोमवार को देर रात दो बज कर करीब 30 मिनट पर हाथियों के एक समूह ने हमला कर दिया, जिससे 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।”
अधिकारी ने बताया कि घायल हुए तीन लोगों में से एक की हालत गंभीर है, जबकि बाकी दो खतरे से बाहर हैं। पुलिस के अनुसार, यह जंगल ओबुलवारीपल्ले मंडल के वाई कोटा क्षेत्र में आता है और ऐसा माना जाता है कि श्रद्धालुओं पर हमला करने वाले झुंड में 15 हाथी शामिल थे। पुलिस ने मृतक श्रद्धालुओं के शव बरामद कर लिए हैं, जबकि हमले से बचने में कामयाब रहे श्रद्धालुओं को वापस घर भेज दिया गया है।