पटना (नेहा): जमीन के बदले नौकरी मामले में राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए मंगलवार को लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव समेत अन्य आरोपियों को समन जारी कर कोर्ट में पेश होने का आदेश दे दिया है। बता दें कि जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू और तेजस्वी यादव समेत 78 आरोपी हैं।
मंगलवार को सुनवाई के दौरान विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की ओर से दायर आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव के साथ मामले के अन्य आरोपियों को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए। इस मामले की अगली सुनवाई 11 मार्च को संभावित है। सीबीआइ ने विगत कई वर्षो से चल रही अपनी जांच में अब तक इस घोटाले में 30 सरकारी कर्मचारियों समेत 78 लोगों को नामजद आरोपित बनाया है। कोर्ट ने लालू और तेजस्वी के साथ लालू के करीबी और पूर्व विधायक भोला यादव, प्रेमचंद गुप्ता को भी तलब किया है।