कुरुक्षेत्र (नेहा): थानेसर नगर परिषद चेयरपर्सन पद के लिए भाजपा प्रत्याशी माफी ढांडा के समर्थन में रेलवे रोड स्थित निजी होटल में ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने निर्विरोध चुने गए भाजपा प्रत्याशियों की पीठ थपथपाई। प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि प्रदेश की जनता का कांग्रेस से विश्वास उठ चुका है और अब कांग्रेस के पास कुछ नहीं बचा। निकाय चुनाव में कांग्रेस सिर्फ औपचारिकता निभा रही है। मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर जनता का भरोसा है, इसलिए विधानसभा चुनाव में भी लोगों ने तीसरी बार भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का काम किया है। पूरे प्रदेश में वातावरण भाजपा के पक्ष में बना हुआ है, जनता ट्रिपल इंजन की सरकार बनाकर प्रदेश के विकास में सहयोगी की भूमिका निभाने को तैयार है। इस मौके पर वेदपाल एडवोकेट, पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, जिला अध्यक्ष सुशील राणा, प्रदेश सचिव राहुल राणा, भाजपा युवा नेता विश्वकांत शर्मा, रवि बतान, जिला महामंत्री गजेंद्र गोल्डी, रविंद्र सांगवान, जिला मीडिया प्रभारी शैलेस वत्स, विक्रम शर्मा मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मंगलवार को करनाल और पानीपत में निकाय चुनाव में धुआंधार प्रचार किया। पानीपत में उन्होंने रोड शो निकाला और जनसभा की। इसके बाद मेयर प्रत्याशी कोमल सैनी का नामांकन कराया। करनाल में दोपहर बाद मेयर और सभी 20 वार्डों में जीत के लिए सात जनसभाएं की। इस दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विस चुनाव के बाद कांग्रेस कोमा में चली गई है। दिल्ली चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी बेड पर है। प्रदेश में ट्रिपल इंजन सरकार बनना तय है। कांग्रेस को निकाय चुनाव में जीरो पर आउट करना है। सीएम नायब सिंह सैनी ने विधानसभा चुनाव के परिणाम में भी चुटकी लेते हुए उन्होंने कांग्रेस के कई सीएम दावेदारों पर हास्य व्यंग्य किया। दो लाइन सुनाई, कहा दावे किए थे बड़े-बड़े, खुद को समझा सिंकदर, फिर जनता ने वोटों से हिसाब चुकाया…। अब नगर निगम चुनाव के बाद विपक्षियों की स्थिति और बिगड़ जाएगी।