लखनऊ (नेहा): उत्तर प्रदेश में एनडीए घटक में शामिल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अब बिहार में भी अपनी जमीन तैयार करेगी। पार्टी की नजर बिहार के पिछड़े वर्ग के मतदाताओं पर है। पार्टी एनडीए के साथ बिहार विधानसभा चुनाव में 29 सीटों पर लड़ने की तैयारी कर रही है। इसके लिए सुभासपा विधानसभावार अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला और युवा सम्मेलन करने जा रही है। पार्टी 17 मार्च को सीतामढ़ी में भी एक रैली का आयोजन करेगी। प्रदेश सरकार में मंत्री और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर बिहार में चुनाव लड़ने की तैयारियों की समीक्षा लगातार कर रहे हैं।
सुभासपा नवादा, पश्चिमी चंपारण, सासाराम, नालंदा, औरंगाबाद, गया और बेतिया सहित 28 जिलों में अपने लिए 29 सीटें मांग रही है। पिछले तीन महीने में पार्टी बिहार में 24 रैलियां कर चुकी है। पार्टी ने पूर्णिया में ही 30 जनवरी को अपनी अंतिम रैली की थी। पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरूण राजभर ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बाहर सुभासपा अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। पिछले दो साल से बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी जमीनी स्तर पर की जा रही है। ओबीसी वर्ग की बहुलता वाली 29 सीटों पर पार्टी ने लड़ने की तैयारी की है। इन विधानसभा क्षेत्रों में जल्द ही ओबीसी, महिला और युवा सम्मेलन होंगे। इन कार्यक्रमों के लिए पार्टी के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौँपी जाएगी।