झांसी (राघव): नेशनल हाइवे पर हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई। इस हादसे में एक युवती गम्भीर रूप से घायल है। सभी लोग महाकुम्भ से कार से गुजरात लौट रहे थे। सुल्तानपुरा मोड़ पर बने ओवरब्रिज पर उनकी तेज रफ्तार कार एक ट्रक में पीछे से टकरा गई। सभी घायलों को क्षतिग्रस्त कार से निकाल कर मेडिकल लाया गया। यहां सूरत निवासी हीरा कम्पनि के कर्मचारी जगदीश भाई (50), उनकी पत्नी कैलाश बेन (48), उनकी पत्नी का भाई विपिन भाई (54) और विपिन की पत्नी भावना बेन (51) को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि जगदीश की बेटी मिली (20) को मेडिकल कॉलिज में भर्ती कर लिया गया।