भोपाल (नेहा): भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में भीषण आग लगी है। आग एक केमिकल फैक्ट्री में लगी है। आग इतनी भीषण है कि उसकी लपटें 20 फीट से भी ऊंची हैं और कई किमी दूर से दिखाई दे रही हैं। आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर हैं। फिलहाल लाखों रुपए का नुकसान होने की बात सामने आई है।
जेके रोड स्थित टाटा और महिंद्रा शोरूम के पीछे केमिकल फैक्ट्री है। जहां दोपहर में आग लगी। सूचना मिलते ही गोविंदपुरा, पुल बोगदा, फतेहगढ़ से फायर फाइटर्स मौके पर पहुंचे। करीब डेढ़ घंटे से आग लगी हुई है। जिस पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है।