अयोध्या (नेहा): भगवान राम की नगरी अयोध्या में एक बड़ी आतंकी हमले की साजिश को एसटीएफ ने नाकाम कर दिया है। दरअसल, STF ने दिल्ली के फरीदाबाद से आतंकी अब्दुल रहमान को गुजरात और हरियाणा ने गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि अब्दुल मिल्कीपुर में शंकर के नाम से रह रहा था। उसकी निशानदेही पर टीम ने 2 हैंड ग्रेनेड बरामद किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनुसार आतंकी अब्दुल का संबंध पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठनों से भी जुड़ा था।