गोपेश्वर (नेहा): ज्योतिर्मठ नीती हाईवे पर रैणी सलधार के पास सोमवार को एक चट्टान दरक कर गया, उसका एक बड़ा हिस्सा टूट गया। गनीमत यह रही कि खतरे का आभास होते ही हाईवे पर ट्रैफिक रूक गया था। इस दौरान हाईवे तीन घंटे से अधिक देर तक बाधित रहा। नीती हाईवे पर चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। चट़्टान को काटकर हाईवे चौड़ा किया गया था। बताया गया कि इस क्षेत्र में मजबूत चट्टान होने के चलते इसे काटकर गुफा नुमा बना दिया गया था।
सोमवार दोपहर को जब यहां पर आवाजाही हो रही थी तो पहले तो पहाड़ का छोटा हिस्सा टूटा। जिसे देख राहगीरों ने वाहन रोक दिए, लेकिन देखते ही देखते हाईवे पर चट़्टान का एक बड़ा हिस्सा गिरा और हाईवे पर आ गया। बताया कि चट्टान का बड़ा हिस्सा टूटने के दौरान जोर से आवाज के साथ घाटी में धुंए का गुब्बार छा गया। गनीमत यह रही कि इस दौरान दोनों ओर हाईवे पर ट्रैफिक रूक गया था। सीमा सड़क संगठन ने हाईवे बाधित होने पर जेसीबी मशीनों से मलबा हटाकर लगभग तीन घंटे बाद हाईवे सुचारू कराया है।