बरसाना (नेहा): बरसाना की जगप्रसिद्ध लड्डू होली और लठामार होली की तैयारियां तेज हैं। लड्डू होली में सात मार्च को खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं, उनका अधिकृत कार्यक्रम भले ही अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन सीएम का आना तय है। ऐसे में तैयारियों में अधिकारियों का पसीना छूट रहा है। सड़कें साफ करने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, अस्थाई रूप से रखी दुकानें हटाई गईं। सीएम योगी सात मार्च को बरसाना में सुबह दस बजे से साढ़े दस बजे तक आएंगे। गोवर्धन रोड स्थित एक खेत में हेलीपैड बनाया गया है, जहां से कार से वह बरसाना के मंदिर तक पहुंचेंगे। यहां से वह रोप-वे से मंदिर तक पहुंचेंगे। माना जा रहा है कि जितनी देर सीएम राधारानी मंदिर में रुकेंगे, उतनी देर रोप-वे आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा। ऐसे में सीएम के आगमन को लेकर रोप-वे के सुरक्षा मापदंड परखने के लिए चेकिंग की जा रही है। सीएम बरसाना में निर्माणाधीन टीएफसी का निरीक्षण भी कर सकते हैं। उधर, मंदिरर के शिखर से सीएम योगी के संबोधन की तैयारी भी की जा रही हैं।
हेलीपैड से लेकर मंदिर तक सीएम के रूट की सड़क भी दुरुस्त कराई जा रही है। कई विभाग के अधिकारियों ने बरसाना में पहले ही डेरा डाल लिया है। सिंचाई विभाग गोवर्धन ड्रेन की सफाई करा रहा है। सड़कों के बीच में आ रहे बिजली के खंभों को भी स्थानांतरित किया जा रहा है। तीर्थ विकास परिषद कस्बे की दीवारों पर होली के लेकर पेंटिंग करा रहा है। नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी ने बताया कि सीएम योगी का काफिला गोवर्धन रोड से नया बस स्टैंड, पीली कोठी तिराहा, प्रियाकुंड मार्ग से होते हुए रोप-वे स्थल पहुंचेगा। सभी मार्गों की सफाई के साथ होली की पेंटिंग कराई जा रही है। मंदिर रिसीवर प्रवीन गोस्वामी ने बताया कि राधारानी मंदिर पर सीएम योगी के आगमन को लेकर पूरे मंदिर परिसर की साफ सफाई की जा रही है। सात मार्च को पूरे मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा।
बरसाना की प्रसिद्ध लठामार होली की तैयारियां उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने तेज कर दी हैं। बरसाना के लिए 150 बसों के संचालन की व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। बरसाना की लड्डू होली सात मार्च की है और लाठमार होली आठ मार्च की है। नंदगांव की लठामार होली नौ मार्च की है। बरसाना की लठामार होली देखने लाखों आस्थावान आते हैं। इस होली के दर्शन कर धन्य होते हैं। बसों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। निगम ने 150 बसों के संचालन की व्यवस्था की है। इसमें 30 इलेक्ट्रिक बस होंगी। 67 बस अनुबंधित होंगी। 53 बस निगम की होंगी। विभिन्न मार्गों पर परेशानी आने पर 70 बस आगरा से मंगाई जाएंगी। व्यवस्था बेहतर रखने को चालक-परिचालकों के अवकाश रद कर दिए गए हैं। 21 कर्मचारी व्यवस्थाओं पर नजर रखेंगे। इसमें छह कर्मचारी आगरा से आएंगे। 10 बस छाता और 10 बस कोसीकलां से चलाई जाएंगी, ताकि इन मार्गों पर भी श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। एक गाड़ी में भी अधिकारी नजर रखेंगे, ताकि जाम लगने पर व्यवस्था संभाली जा सकें। स्टेशन अधीक्षक संतोष अग्रवाल ने बताया कि बरसाना के संचालन की 150 बस की व्यवस्था की गई है।