नई दिल्ली (नेहा): कॉमेडियन कपिल शर्मा मध्य प्रदेश के भोपाल में फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ कि शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म के सेट से लीक हुए उनके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। कपिल शहर के अटल पथ पर एक विंटेज कार चलाते हुए नजर आए। फिल्म में कपिल की तीन बीवियां और एक गर्लफ्रेंड है। एक्ट्रेस पारुल गुलाटी, आश्रम फेम बबीता भाभी यानी त्रिधा चौधरी और बिग बॉस फेम एक्ट्रेस आएशा ने कपिल की तीनों पत्नियों का रोल निभाया है।वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कपिल सरदार के अटायर में हैं और अपनी तीनों पत्नियों को चकमा देने की कोशिश कर रहे हैं।‘किस किसको प्यार करूं’ की कहानी एक ऐसे युवा की कहानी है जो किसी भी तरह से अपनी तीनों बीवियों और गर्लफ्रेंड को खुश करने की कोशिश कर रहा है।
फिल्म में आपको फुकरे फेम एक्टर मंजोत सिंह, सुशांत सिंह और कॉमेडियन जैमी लीवर भी नजर आएंगे। पूरे टाइम कपिल शर्मा के फैंस उनके साथ फोटो खिचवानें के लिए एक्साइटेड नजर आए। इन लोगों को उनके साथ सेल्फी लेते हुए भी देखा गया। हालांकि उनकी सिक्योरिटी टीम लगातार उन्हें वहां पहुंचने से रोक रही थी। इसी के साथ मोबाइल से शूट करना भी मना था। पहली फिल्म की कहानी में एक आदमी तीन अलग-अलग महिलाओं से शादी करता है, जो एक ही बिल्डिंग में रहती हैं। हालांकि इन लोगों को पता नहीं है कि उनका पति एक ही इंसान है। दिक्कत तो तब आती है जब उनकी सभी पत्नियों को उनकी चौथी शादी में इनवाइट किया जाता है। हालांकि मेकर्स ने सीक्वल में एक ट्विस्ट प्लान किया है। सीक्वल में मेल कैरेक्टर का चार महिलाओं से रिश्ता तो दिखाया गया ही है लेकिन इस बार ये चारों अलग-अलग धर्म से होंगी। इस वजह से कॉमेडियन हर पल एक अलग गेटअप में नजर आएंगे। फिल्म में कपिल की पत्नियां और गर्लफ्रेंड अलग-अलग समुदायों से हैं।