गुरुग्राम (नेहा): गुरुग्राम के सेक्टर 29 स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स की बिल्डिंग में बुधवार रात भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से कल्चर गली के नाम से मशहूर आलीशान रेस्टारेंट जलकर खाक हो गया। कल्चर गली रेस्टारेंट को देशभर के 14 राज्यों का खाना परोसा जाता था।
सूचना पर मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग बुझाने में कामयाबी पाई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बता दें कि किंगडम ऑफ ड्रीम्स का उद्घाटन वर्ष 2010 में हुआ था। पिछले साल थियेटर भी आग लगने से जल गया था। पिछले कई सालों से किंगडम ऑफ ड्रीम्स बंद पड़ा है।