लखीसराय (नेहा): बिहार के लखीसराय जिले के कवैया थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर बुधवार को किऊल नदी में डूबकर दो सगी बहनों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूर्यनारायण घाट के समीप किऊल नदी में दो बहनें स्नान कर रही थी। इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से उनकी डूबकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान वार्ड नंबर 25 निवासी रंजीत तुरी की पुत्री अंकिता और खुशी के रूप में की गई है।
बताया जा रहा है कि दोनों बहनें नदी किनारे कपड़ा धोने गई थीं। इसी दौरान वह स्नान करने लगी तभी ये हादसा हुआ। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शवों को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, इस दर्दनाक हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।