मलोट (नेहा): मोगा में शिव सेना नेता की हत्या करने वाले तीनों आरोपितों की मुक्तसर की सीआइए मलोट और सीआइए मोगा की टीम के साथ मलोट बस स्टैंड पर रात 10 बजे मुठभेड़ हो गई। आरोपितों ने पुलिस पर पांच फायर किए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने चार फायर किए जिसमें आरोपित अरुण उर्फ दीपू पुत्र गुरप्रीत सिंह वासी अंगदपुरा मोहल्ला जिला मोगा व अरुण उर्फ सिंघा पुत्र बब्बू सिंह वासी अंगदपुरा की टांग पर गोली लगी जबकि तीसरा आरोपित राजवीर उर्फ लड्डो वासी वेदांत नगर मोगा भागते समय घायल हो गया। पुलिस टीम ने तीनों आरोपितों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
घायल मलोट के सिविल अस्पताल में भर्ती हैं। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों मोगा में शिव सेना नेता मंगत राम की उक्त तीनों आरोपितों ने हत्या कर दी थी। इसके बाद आरोपितों ने इंटरनेट पर वीडियो डाल कर हत्या की जिम्मेदारी ली। मोगा सीआइए टीम को तीनों आरोपितों के मुक्तसर जिले के मलोट क्षेत्र में होने की सूचना मिली जिसके बाद मलोट सीआइए टीम के साथ संयुक्त आपरेशन में तीनों आरोपितों की मलोट में घेराबंदी की और उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी फायर किए और दो आरोपितों को गोली लगी। वहीं तीसरा गिर कर घायल हो गया। तीनों को पुलिस ने काबू कर लिया है।