जोधपुर (नेहा): राजस्थान के जोधपुर में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में पूर्व विधायक जालम सिंह के बेटे विपुणराज सिंह (26) की मौत हो गई। हादसे के वक्त कार में उनका एक रिश्तेदार भी मौजूद था, जो गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। थाने के हेड कॉन्स्टेबल रतनाराम के अनुसार, होंडा कार में बाड़मेर के उम्मेद हेरिटेज निवासी विपुणराज सिंह और उनके रिश्तेदार पार्थ राठौड़ सवार थे।
वे चौपासनी की ओर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई। कार ने एक फीट ऊंचे डिवाइडर को पार कर दूसरी तरफ जा घुसी, जिससे यह भीषण दुर्घटना हुई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को कार से बाहर निकाला और एम्स अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने विपुणराज सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि पार्थ राठौड़ की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।