स्कोप्जे (नेहा): उत्तर मैसेडोनिया के पूर्वी शहर कोकानी से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां पर रविवार तड़के सुबह एक नाइट क्लब में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 51 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, आग सुबह करीब 2:35 बजे एक स्थानीय पॉप ग्रुप के कॉन्सर्ट के दौरान लगी। आंतरिक मंत्री पंचे तोशकोवस्की ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि क्लब में जाने वाले युवा लोगों ने आतिशबाजी का इस्तेमाल किया जिससे छत में आग लग गई। नाइट क्लब में किस वजह से आग लगी इसको लेकर कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है।
हालांकि, दावा किया गया कि नाइट क्लब के भीतर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नाइट क्लब के अंदर अराजकता दिखाई दे रही है। आग लगने के कारण क्लब के भीतर अफरा-तफरी मच गई है। आग लगने के बाद क्लब के भीतर युवा धुएं के बीच से भाग रहे थे, साथ में अन्य कई लोग सभी से जल्द से जल्द बाहर निकलने के लिए कह रहे थे। इस हादसे पर उत्तरी मैसेडोनिया के प्रधानमंत्री ने दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मैसेडोनिया के लिए यह एक कठिन और बहुत दुखद दिन है। इतने सारे युवा लोगों की जान जाना अपूरणीय है, और परिवारों, प्रियजनों और दोस्तों का दर्द अथाह है।