पलवल (नेहा): केजीपी (कुंडली-गाजियाबाद-पलवल) एक्सप्रेस पर रात के समय अवैध वसूली करने वाले पीसीआर गाड़ी पर तैनात दो पुलिस कर्मचारियों को 200 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपित पुलिसकर्मियों की निजी कार से भी हजारों की नकदी बरामद हुई है। शनिवार को डीएसपी नरेंद्र खटाना के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई है। डीएसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर चांदहट थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि जिले में केजीपी एक्सप्रेस वे पर भारी वाहनों से जबरन अवैध वसूली की जा रही है। पीसीआर पर तैनात ईएएसआई लखीराम और पीसीआर पर तैनात चालक सिपाही अमित केजीपी एक्सप्रेस से गुजरने वाले भारी वाहनों से 100 से लेकर 500 रुपये तक वसूलते हैं। दोनों रात के समय पुलिस का डर दिखाकर वाहनों से हजारों की अवैध वसूली कर रहे हैं। यह कार्य दोनों पुलिसकर्मी पिछले लंबे समय से कर रहे हैं।
इन शिकायतों का संज्ञान जिला पुलिस ने लिया। इसके बाद दोनों को पकड़ने के लिए डीएसपी नरेंद्र खटाना के नेतृत्व में टीम गठित की गई। डीएसपी नरेंद्र खटाना ने शनिवार सुबह दोनों पुलिसकर्मियों को केजीपी एक्सप्रेसवे स्थित तूड़ी से भरे ट्रक के चालक से 200 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों के वाहनों की तलाशी ली गई।आरोपित ईएएसआई लखीराम की निजी कार से आठ हजार रुपये और अमित की निजी कार से 31 हजार रुपये भी बरामद हुए। इसके बाद दोनों पुलिस कर्मियों को थाने ले जाया गया और मामले में मुकदमा दर्ज करवाया गया। केजीपी (कुंडली-गाजियाबाद-पलवल) और केएमपी (कुंडली-मानेसर-पलवल) एक्सप्रेस वे पर रात के समय अंधेरे में वाहनों से अवैध वसूली का खेल जोर-शोर से चलता है। पीसीआर गाड़ियों पर तैनात पुलिसकर्मी चालकों को पुलिस का डर दिखाकर 200 से लेकर हजार रुपये तक वसूल लेते हैं। पुलिसकर्मियों के निशाने पर अधिकतर भारी वाहन रहते हैं। रात भर में सैकड़ों वाहनों से पुलिसकर्मी हजारों रुपये वसूल लेते हैं। ऐसी ही शिकायतों पर शनिवार को यह कार्रवाई हुई।