पटना (नेहा): बिहार विधानसभा में विपक्ष ने होली के दौरान हुई हत्याओं, अपराध, कानून-व्यवस्था और कब्रिस्तानों की चहारदीवारी निर्माण के मुद्दे पर आज जमकर हंगामा किया। विधानसभा में सोमवार को भोजनावकाश के पहले की बैठक में सभाध्यक्ष नंदकिशोर यादव के प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू करने की घोषणा के तुरंत बाद ही पूरे विपक्ष ने होली के दौरान हुई हत्याओं और कानून व्यवस्था तथा अपराध से जुड़े अन्य मुद्दे को लेकर अपनी-अपनी सीट से ही शोर मचाने लगे। प्रश्नकाल की कार्यवाही के दौरान ही विपक्षी दल के सदस्य पोस्टर और तख्तियां लहराते हुए सदन के बीच में आकर हंगामा करने लगे।
सभाध्यक्ष ने सदन को व्यवस्थित करने के लिए मार्शलों को नारेबाजी कर रहे विपक्षी सदस्यों से पोस्टर और तख्तियां छीनने का आदेश दिया। उन्होंने हंगामा कर रहे सदस्यों से उचित समय पर अपने मुद्दे उठाने का अनुरोध किया लेकिन वे नहीं माने। विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता के लक्ष्मीपुर कब्रिस्तान की चारदीवारी निर्माण से संबंधित सवाल के दौरान पूरा विपक्ष सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदन के बीच में आ गए और हंगामा करने लगे और उसके बाद सदन से बहिर्गमन कर गए।