नई दिल्ली (नेहा): अगर एक्शन, रोमांस और सस्पेंस से ऊब गए हैं और किसी नई कॉमेडी फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो आप अपनी वॉचलिस्ट में एक नई फिल्म को शामिल कर सकते हैं जो जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। सिनेमाघरों में पांच महीने पहले तहलका लगाने वाली यह कॉमेडी फिल्म की अब ओटीटी पर एंट्री हो रही है। यह फिल्म है मितरां दा चलेया ट्रक नी। 11 अक्टूबर 2024 में रिलीज हुई पंजाबी फिल्म कॉमेडी जॉनर की है जिसे सिनेमाघरों में दर्शकों ने खूब ठहाके मार-मारकर आनंद लिया था। अब पांच महीने बाद यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है। हाल ही में, फिल्म की ओटीटी रिलीज का एलान किया गया है। राकेश धवन के निर्देशन में बनी मितरां दा चलेया ट्रक नी पंजाबी की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में से एक है। इसने भारत में तो अच्छा कमाया ही था, विदेशों में भी इसकी खूब कमाई थी। गूगल पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, इस पंजाबी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 25 करोड़ रुपये से ऊपर कलेक्शन किया था। अब बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल करने के बाद अब दर्शकों को हंसाने के लिए ओटीटी पर भी आ गई है।
थिएटर रिलीज के करीब पांच महीने के बाद मितरां दा चलेया ट्रक नी मूवी को ओटीटी पर रिलीज हो रही है। यह फिल्म चौपाल ऐप पर स्ट्रीम होने वाली है। हाल ही में, इसकी अनाउंसमेंट करते हुए इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैप्शन में लिखा गया, “एंटरटैनमेंट का ट्रैफिक जाम।” यह फिल्म चौपाल ऐप पर 27 सितंबर से स्ट्रीम हो रही है। मित्तरां दा चलेया ट्रक नी की कहानी सत्ता (अमरिंदर गिल) नामक एक ट्रक ड्राइवर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक व्यावहारिक पत्नी की तलाश में है। वहीं दूसरी ओर जिंदी (सुनंदा शर्मा) लग्जरी जिंदगी के सपने देखती है। उनके रास्ते मिलते हैं जो पारंपरिक रोमांस मानदंडों को चुनौती देता है। फिल्म में अमरिंदर गिल और सुनंदा शर्मा के अलावा लीड रोल में सयानी गुप्ता, हरदीप गिल, सयाजी शिंदे और विश्वनाथ चटर्जी जैसे कलाकार भी हैं।