मुंबई (राघव): स्टॉक मार्केट का मूड 18 मार्च को बदला हुआ दिख रहा है। यह लगातार दूसरा दिन है जब स्टॉक मार्केट में जोश दिख रहा है। सुबह मे मार्केट्स के प्रमुख सूचकांक मजबूत खुले। थोड़ी ही देर में बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी को पंख लग गए। मार्केट्स के दूसरे सूचकांक भी रिफ्तार में दिखे। 10:33 बजे निफ्टी 252 प्वाइंट्स यानी 1.14 फीसदी चढ़कर 22.763 पर चल रहा था। सेंसेस्क 894 प्वाइंट्स यानी 1.2 फीसदी उछाल के साथ 75,056 पर ट्रेड कर रहा था। बैंक निफ्टी 655 प्वाइंट्स यानी 1.36 फीसदी बढ़कर 49,012 पर था। सवाल है कि बाजार में इस जोश की क्या वजह है?
17 मार्च को अमेरिकी बाजार (US Markets) अच्छी तेजी के साथ बंद हुए थे। 18 मार्च को इसका असर इंडिया सहित एशियाई बाजारों पर देखने को मिला। इंडियन मार्केट में Sensex और Nifty हरे निशान में खुले। फिर, अच्छी खरीदारी से दोनों सूचकांकों को पंख लग गए। डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती देखने को मिली है। 18 मार्च को रुपये में मजबूती का सिलसिला जारी रहा। सुबह में डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की मजबूती के साथ 86.76 के स्तर पर खुला। यह 24 फरवरी के बाद डॉलर के मुकाबले रुपये का सबसे हाई लेवल है। डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने से आयात पर होने वाला खर्च घटेगा। इससे कई सेक्टर की कंपनियों को फायदा होगा।
इन कंपनियों के शेयरों को लगे पंख
18 मार्च को इंडियन मार्केट में चौतरफा तेजी दिख रही है। स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स में भी उछाल दिखा है। निफ्टी के सभी 13 सेक्टर के सूचकांक हरे निशान में नजर आए। निफ्टी ऑटो, बैंक, एफएमसीजी, रियल्टी और मेटल सूचकांक में 1 फीसदी तक की तेजी दिखी। निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में ICICI Bank, Hindalco, Axis Bank, Britannia और श्रीराम फाइनेंस शामिल रहे। बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक और बीपीसीएल में कमजोरी दिखी।