नई दिल्ली (राघव): विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ पिछले काफी समय से चर्चा में है। यह फिल्म पहले ही दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। अब ‘छावा’ ने वो कारनामा कर दिखाया है, जो इस इस साल रिलीज हुई किसी भी फिल्म ने अभी तक नहीं किया है। संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित यह फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है।
रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ को पछाड़ अब ‘छावा’ तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने अब तक 562.65 करोड़ रुपए कमा लिए हैं और यह पांचवें सप्ताह में भी सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। ‘छावा’ का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, विनीत कुमार, दिव्या दत्ता और डायना पेंटी भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। फिलहाल यह फिल्म OTT पर रिलीज नहीं हुई है।