नई दिल्ली (नेहा): बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार शाम को कालकाजी मंदिर के पास सरेराह ब्राजील की युवती से मोबाइल लूट लिया। मोबाइल छीनते ही युवती उनके पीछे दौड़ पड़ी। करीब 50 मीटर दूर ही आउटर रिंग के किनारे आरोपितों की बाइक फिसल गई। खुद को घिरता देख आरोपित मौके पर ही बाइक छोड़कर फरार हो गए। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई और पीड़िता के बयान के आधार पर केस दर्ज किया। ब्राजील की रहने वाली युवती अपनी एक साथी के साथ कुछ दिन पहले ही भारत घूमने आई थी। वह अपनी विदेशी सहेली के साथ मंगलवार को कालकाजी मंदिर और लोटस टैंपल घूमने आई थी। कालकाजी मंदिर में दर्शन करने के बाद सर्विस रोड से दोनों पैदल आउटर रिंग रोड नेहरू प्लेस की तरफ आ रही थी। तभी पीछे से एक बाइक पर सवार होकर हेलमेट लगाकर दो युवक आए। बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने ब्राजील की युवती के हाथ से मोबाइल छीन लिया और आउटर रिंग रोड की तरफ जाने लगे। तभी पीड़िता शोर मचाते हुए उनके पीछे दौड़ पड़ी। तेज गति होने की वजह से बदमाशों की बाइक आउटर रिंग रोड के पास फिसल गई, लेकिन जब तक पीड़िता उनके पास पहुंचती वह दौड़कर रोड के दूसरी पार से फरार हो गए। बदमाश मौके पर ही बाइक छोड़ गए, लेकिन युवती का मोबाइल ले गए।
वहीं, वारदात के बाद आउटर रिंग रोड पर यातायात बाधित हो गया। यहां पर राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लूट के बाद पीड़िता घबरा गई और रोने लगी। तभी कई अन्य युवतियों ने उसे समझा बुझाकर शांत किया। वारदात के करीब 20 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मौके पर पहुंचते ही पीड़िता ने सारी आपबीती सुनाई। इस दौरान युवती ने कहा कि मेरा मोबाइल मिलेगा या नहीं। अब मैं क्या करूं। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मौके से बरामद की गई बाइक भी चोरी की है। इसके अलावा बदमाशों ने जहां वारदात को अंजाम दिया, उसके पास सीसीटीवी कैमरे भी नहीं है। अब पुलिस अन्य जगहों के कैमरों की फुटेज देख रही है। पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद झपटमार सिरदर्द बने हुए हैं। आए दिन कोई न कोई वारदात सामने आ रही है।