जयपुर (राघव): राजस्थान के जयपुर डिवीजन पुलिस ने मंगलवार (18 मार्च) की सुबह अभियान चलाकर आयुक्तालय के चारों जिलों के सभी थाना क्षेत्रों के 709 हार्डकोर बदमाशों को हिरासत में लिया है। पुलिस के इस एक्शन से जयपुर डिवीजन सहित प्रदेश के क्रिमिनल्स के बीच हड़कंप की स्थिति है। जयपुर पुलिस के इस अभियान में बाद से अधिकांश क्रिमिनल्स गिरफ्तारी से बचने के लिए अंडरग्राउंड हो गए हैं। जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने इस अभियान को लेकर बताया कि पुलिस द्वारा आयुक्तालय के सभी थाना क्षेत्रों में सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान तहत एक्टिव क्रिमिनलस को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। इन क्रिमिनल्स के खिलाफ कानून के अनुसार अनुसार आगे की कार्रवाई में सभी थानों की पुलिस जुटी है।
जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ के अनुसार इस अभियान में जिला पूर्व में लगभग 250 अपराधियों एवं जिला पश्चिम में लगभग 250 अपराधियों को हिरासत में लिया गया। इसी तरह दक्षिण जिले में लगभग 136 एवं उत्तर जिले में लगभग 73 संदिग्ध अपराधियों को हिरासत में लिया गया। पुलिस आयुक्त जोसफ के मुताबिक हिरासत में लिए गए अपराधियों से पुलिस की पूछताछ जारी है। बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि इस अभियान का मकसद आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय की भावना पैदा करना है। ताकि पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय मिल सके। जयपुर डिवीजन पुलिस इस दिशा में लगातार प्रयासरत है। जयपुर डिवीजन के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) कुंवर राष्ट्रदीप के मुताबिक इस अभियान तहत सक्रिय अपराधियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया और उनके खिलाफ नियम के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पुलिस उपायुक्त पूर्व तेजस्विनी गौतम के अनुसार जिला पूर्व के सभी थाना क्षेत्रों में चलाए गए अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ मुहिम में 946 संदिग्ध बदमाशों पहचान हुई है। 250 बदमाशों को एमवी एक्ट, एक्साइज एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, 129 व 170 बीएनएसएस, व अन्य धाराओं में हिरासत में लिया गया है।