लखनऊ (नेहा): सौर ऊर्जा के कलपुर्जे बनाने का संयंत्र लगाने वाली कंपनी से पांच प्रतिशत कमीशन मांगे जाने के मामले की जांच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी इस हाई प्रोफाइल मामले की जानकारियां जुटा रहा है। सूत्रों का कहना है कि ईडी जल्द लखनऊ पुलिस से मामले में दर्ज एफआईआर की प्रति लेकर उसका अध्ययन करेगा। पुलिस पड़ताल में सामने आए तथ्यों के आधार पर ईडी अपनी जांच शुरू करेगा।
कमीशन मांगने के आरोप में गिरफ्तार निकांंत जैन के साथ ही निलंबित आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही हैं। पुलिस ने निकान्त व उसकी कंपनी के बैंक खातों की भी पड़ताल शुरू की है। निलंबित आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश के विरुद्ध विजिलेंस जांच भी कराए जाने की तैयारी है।