गाजा पट्टी (राघव): गाजा में हजारों फिलिस्तीनियों ने हमासके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। फिलिस्तीनियों ने गाजा से हमास को खदेड़ना का मन बना लिया है। युद्ध से त्रस्त गाना वासियों ने हमास के विरोध में रैली निकाली। वहीं, लोगों ने हमास को गाजा छोड़ने का अल्टीमेटम भी दे दिया। हमास के खिलाफ हुंकार भरने वाले हजारों गाजा वासियों ने एक सुर में कहा, ‘न हमें युद्ध चाहिए और न ही हमास।’ हमें शांति से जीना है। सफेद झंडे लहराते हुए इन लोगों ने शांति की मांग की।
बताते चलें कि इजरायल हमास के बीच 467 दिनों तक युद्ध चला 19 जनवरी 2025 को सीजफायर लागू हुआ। इस सीजफायर डील को लेकर इजरायल और हमास के बीच कई दौर की बातचीत कतर की राजधानी दोहा में हुई। बातचीत की मध्यस्थता अमेरिका, मिस्त्र और कतर ने कराई। 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला किया था, जिसमें 1200 से ज्यादा इजरायली नागरिकों की मौत हुई थी। वहीं, कई लोगों को हमास ने बंधक बना लिया था। हमास के हमले के बाद इजरायल ने गाजा में जंग छेड़ दी। इस युद्द में पचास हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई।