नई दिल्ली (राघव): आज 1 अप्रैल 2025 को नया वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत हुई। देशभर में कई बड़े बदलाव भी लागू हुए। हालांकि शेयर बाजार में आज सुस्ती देखने को मिली। वहीं सरकारी एक्शन के बाद वोडाफोन-आइडिया के शेयर टॉप गैनर बने रहें। बाजार के मुख्य इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) पूरे दिन लाल निशान पर ट्रेड करते रहें। आज सुबह शेयर बाजार की लाल निशान पर शुरुआत हुई थी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 1390 अंक लुढ़ककर 76,024 पर क्लोज हुआ है। इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी गिरावट दर्ज की गई। एनएसई निफ्टी 353 अंक गिरकर 23,165 पर बंद हुआ है।
बीएसई सेंसेक्स में आज आईडिया, Salasar, Hblengine, Mahseamles और Allcargo टॉप गैनर बन चुके हैं। वहीं UCO बैंक, Voltas, Ipcal lab, suvenphar और prudent टॉप लूजर की लिस्ट में शामिल हो गए। इसके साथ ही एनएसई निफ्टी में भी आज भारी बिकवाली दर्ज हुई है। एनएसई निफ्टी में भी वोडाफोन-आइडिया टॉप गैनर की लिस्ट में पहले नंबर पर है। इसके अलावा kananiind, hesterbio, radiantcms और Orchasp आज का टॉप गैनर बन चुका है। इसके अलावा पीएसबी, UCO बैंक, Onesource, Vaishali और Drcsystems टॉप लूजर्स बन चुके हैं।