खुटौना (नेहा): मधुबनी के लौकहा थाना क्षेत्र के मझौरा चौक के आगे एनएच-227 के किनारे दक्षिण दिशा में जाने वाली सड़क पर शुक्रवार की शाम बदमाशों ने एसएसबी के 18वीं वाहिनी के जवान मुकेश कुमार (32) को गोली मार दी। गोली जवान के दाएं पांव में घुटने के नीचे लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही लौकहा कैंप के एसएसबी जवान तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल जवान को खुटौना सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दरभंगा डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. विजय मोहन केसरी ने बताया कि गोली अब भी अंदर फंसी हुई है।
घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग दहशत में हैं। सूचना पर लौकहा थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। एसएसबी के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। एसएसबी सूत्रों के अनुसार, यह घटना सीमा क्षेत्र में सक्रिय माफियाओं की करतूत हो सकती है, हालांकि अधिकारी फिलहाल कुछ भी स्पष्ट कहने से बच रहे हैं। फुलपरास एसडीपीओ सुधीर कुमार से घटना की पुष्टि की और बताया कि मामले की छानबीन जारी है। वहीं, लौकहा थानाध्यक्ष शंकरशरण दास ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी है, लेकिन खबर प्रेषण किए जाने तक एसएसबी द्वारा कोई आधिकारिक प्रतिवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। क्षेत्र में एहतियात के तौर पर गश्त बढ़ा दी गई है।