नवादा (नेहा): पकरीबरावां प्रखंड की कोनंदपुर पंचायत के थालपोश एवं उसरी गांव में लगी आग से गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि थालपोश एवं उसरी में गेहूं की फसल एवं गेहूं के बोझा में आग लगी है। लगभग 25 से 30 बीघे में लगी फसल को नुकसान हुआ है। अगलगी में पकरीबरावां प्रखंड के थालपोश, उसरी एवं काशीचक प्रखंड के सोभानपुर के किसानों की फसल जली है। आग की लपटें काफी तेज थी। तेज हवा के कारण आग पर काबू पाना काफी मुश्किल हो रहा है। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना के बाद अग्निशमन वाहन भी वहां पहुंची। अगलगी में थालपोश के दिवाकर कुमार, ललन कुमार, पंकज कुमार, सुनील कुमार, शिव कुमार प्रसाद सहित अन्य को नुकसान हुआ है।
उसरी के अमरेंद्र कुमार सहित अन्य को नुकसान हुआ है। अगलगी में हुए नुकसान का आकलन जांच के बाद ही हो पाएगा। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी जानकारी कॉल कर दी है। बताया जाता है कि 33 हजार के बिजली की तार से चिंगारी उठी और पेड़ के पत्ते में जा लगी जिससे आग लग गई। आग की चपेट में आने से गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने अग्निशमन को जानकारी दी। इधर, आग बुझी भी नहीं की पुन: 11 हजार हाइटेंशन तार से दूसरी जगह पर आग लग गई। किसान ट्रैक्टर और जेसीबी की मदद से खेतों को जोत दिए और पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने ताड़ के पत्ते से आग पर काबू पाया।