नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष आतिशी ने सोमवार को प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ोतरी को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने निजी स्कूलों में बढ़ती फीस के मुद्दे पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को चिट्टी लिखी है। इसमें उन्होंने दिल्ली सीएम से आदेश जारी कर ‘अभिभावकों से बढ़ी हुई फीस तब तक न वसूले, जब तक कि स्कूलों के खातों का ऑडिट न हो जाए’ की मांग की है।
उन्होंने कहा कि सिर्फ उन स्कूलों को 1-2 प्रतिशत फीस वृद्धि की मंजूरी दी जाए जिनके खर्चे जायज हों। आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस बढ़ने से हाहाकार मचा हुआ है। स्कलों के बाहर माता-पिता प्रोटेस्ट कर रहे हैं। पर भाजपा सरकार ने चुप्पी साधी हुई है। मैंने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर मांग की है। अब मुख्यमंत्री क्या एक्शन लेती हैं, इससे पता चलेगा कि भाजपा सरकार एजुकेशन माफिया के साथ हैं या अभिभावकों के साथ।”