नई दिल्ली (राघव): पश्चिमी दिल्ली में कापसहेड़ा थाना इलाके के बिजवासन रोड फ्लाईओवर के पास सोमवार रात को चलती कार में आग लग गई और चालक जिंदा जल गया। चालक की पहचान हरियाणा के गुरुग्राम के पालम विहार के संदीप के रूप में हुई है। बताया गया कि वह आरके पुरम इलाके में टैक्सी चलाते थे और दफ्तर से घर लौट रहे थे। कापसहेड़ा थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच कर रही है कि कार में आग कैसे लगी।
दमकल अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग को सोमवार रात दस बजकर 32 मिनट पर बिजवासन इलाके में एक कार में आग लगने की जानकारी मिली। दमकल विभाग की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। टीम ने आग पर काबू पाया। जांच के दौरान पता लगा कि टोयोटा ग्लैंजा कार में आग लगी थी। कार के अंदर एक अज्ञात जला हुआ शव मिला। पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर मौजूद थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि राहगीरों से पूछताछ में पता चला कि कार बिजवासन फ्लाईओवर से द्वारका-एक्सप्रेसवे की ओर जा रही थी और चलती कार में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि चालक कार से बाहर नहीं निकल सका। आग से शरीर का 50 प्रतिशत हिस्सा जल चुका था। कार के पंजीकरण विवरण से स्वजन का पता लगाकर मौके पर बुलाया। इसके बाद शव की शिनाख्त हुई। एफएसएल टीम ने मौके का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह भिजवा दिया है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।