नई दिल्ली (नेहा): बॉलीवुड में बेहतरीन एक्टिंग और डांस के लिए तमन्ना भाटिया जानी जाती हैं। फिल्मी करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है, लेकिन कुछ मूवीज में उनके आइटम नंबर को सिनेमा लवर्स का सबसे ज्यादा प्यार मिला है। स्त्री 2 में तमन्ना का कैमियो रोल काफी सुर्खियों में आया था। इसमें ‘आज की रात’ सॉन्ग पर उन्होंने दमदार डांस परफॉर्मेंस दी। इसके बाद अब तमन्ना के डांस का जलवा अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म रेड 2 (Raid 2) में भी देखने को मिला है। तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) का नाम उन चुनिंदा एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो अपने डांस मूव्स से लोगों के दिलों की धड़कनों को तेज कर देती हैं। इन दिनों वह कई फिल्मों में डांस नंबर देती नजर आ रही हैं। अब अजय देवगन की फिल्म रेड 2 का नया गाना नशा रिलीज हुआ है। इसमें तमन्ना का एनर्जेटिक डांस देखकर फैंस की निगाहें थम गई हैं। इस सॉन्ग का वीडियो देखने के बाद सिनेमा लवर्स पर एक्ट्रेस के डांस का नशा हो गया है।
कातिलाना अंदाज और जबरदस्त डांस मूव्स से एक्ट्रेस ने लोगों को इंप्रेस किया है। यूट्यूब पर रिलीज होते ही सॉन्ग छा गया है। इस गाने के बोल सुनते ही जुबां पर चढ़ जाते हैं और तमन्ना भाटिया का डांस इसे स्पेशल बना देता है। बता दें कि रेड 2 का नशा गाना तमन्ना भाटिया पर फिल्माया गया है। इस सॉन्ग को जानी ने लिखा है और जैस्मीन सैंडलस, दिव्या कुमार और सुमन्थो मुखर्जी ने इसे मिलकर अपनी आवाज दी है। टी-सीरीज के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर भी इस गाने को शेयर किया गया है और इसके कमेंट सेक्शन में फैंस प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘नशा हो गया एकदम।’ दूसरे ने टिप्पणी कि ‘उफ्फ आपका डांस।’ इसके अलावा, ज्यादातर लोग एक्ट्रेस के डांस मूव्स की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। अजय देवगन की रेड फिल्म साल 2018 में आई थी और लंबे इंतजार के बाद इसका दूसरा पार्ट रिलीज के लिए तैयार है। इस साल अजय देवगन आजाद फिल्म में नजर आए हैं और अब उनकी मच अवेटेड फिल्म रेड 2 सिनेमाघरों में 1 मई को दस्तक देगी। इसके निर्देशन की जिम्मेदारी राज कुमार गुप्ता ने निभाई है। मूवी में अजय के अलावा रितेश देशमुख भी लीड रोल में नजर आएंगे।