जयपुर (राघव): राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। राज्य में एक नया पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। बुधवार को तेज आंधी और बारिश के बाद गुरुवार को भी इसका असर रहा है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। वहीं, पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन तथा झोंकेदार हवायें दर्ज की गई। इसके अलावा राज्य में तापमान की बात करे तो सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर व डबोक (उदयपुर) में 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान कोटा मे 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 10 से 25 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई। मौसम विभाग ने राज्य में 12 अप्रैल तक पश्चिमी विक्षोभ का असर रहने की संभावना है। इसके असर से आगमी दो तीन दिन हल्की बारिश और आंधी चलने के आसर है। वहीं, गर्मी के असर में भी कमी आएगी।
मौसम विभाग के अनुसार, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन दोपहर बाद तेज मेघगर्जन, आंधी-बारिश की संभावना है। इसके असर से तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है। विभाग के अनुसार, विक्षोभ का सर्वाधिक असर आज और कल रहने की संभावना है। 11 अप्रैल को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में तेज आंधी (40-50Kmph) व बारिश की प्रबल संभावना है। इसके अलावा 12 अप्रैल को उदयपुर, अजमेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ भार्गों में तेज अंधड़ (40-50 Kmph) व हल्की मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है। 13 अप्रैल से अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है।14-15 अप्रैल से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में पुनः अधिकतम तापमान 45 डिग्री दर्ज होने तथा हीटवेव का नया स्पेल शुरू होने की प्रबल संभावना है।