नई दिल्ली (नेहा): इमरान हाशमी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ग्राउंड जीरो का दमदार ट्रेलर रिलीज़ कर दर्शकों को चौंका दिया था, वहीं अब फिल्म का पहला गाना ‘सो लेने दे’ भी सामने आ गया है। यह गाना उन अनसुनी जंगों और देश के लिए लड़ने वाले जवानों की हिम्मत को गहराई से बयां करता है। ग्राउंड जीरो BSF के पिछले 50 सालों के सबसे बेहतरीन ऑपरेशन पर आधारित सच्ची घटना से प्रेरित है। ट्रेलर के आखिर में कुछ सेकंड के लिए सुनाई दिया ‘सो लेने दे’ उस छोटी सी झलक में ही दिल को छू गया था, और अब जब ये पूरा गाना सामने आया है, तो देशभक्ति, जुदाई और अंदर की ताकत को और गहराई से महसूस करवाता है। जुबिन नौटियाल और अफसाना खान की सोलफुल आवाज़ में गाया गया ये गाना, वायु के इमोशनल बोलों और तनिष्क बागची व आकाश राजन की संगीत रचना के साथ मिलकर फर्ज़ और बलिदान को एक सच्ची सलामी देता है।
ये सिर्फ़ एक गाना नहीं है, ये एक एहसास है। ऐसा जो खत्म होने के बाद भी दिल में बना रहता है। ‘सो लेने दे’ एक ऐसा इमोशनल बेस है जो ग्राउंड जीरो की असली रूह को दिखाता है, मुश्किल हालातों में भी डटे रहने का जज़्बा और देश के रक्षक जवानों की कभी न हार मानने वाली भावना। एक्सेल एंटरटेनमेंट की पेशकश ग्राउंड जीरो एक धमाकेदार एक्शन फिल्म है, जिसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। तेजस देवस्कर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को कई लोगों ने मिलकर को-प्रोड्यूस किया है, जिनमें कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी. सिधवानी, अर्हन बगाटी, टैलिसमैन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय शामिल हैं। ग्राउंड जीरो, 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।