जम्मू (राघव): जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सोमवार तड़के एक दर्दनाक हादस हो गया। यहां एक मिनी-लोड कैरियर के खाई में गिर जाने से 75 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और उसके 10 रिश्तेदार घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि बकरवाल खानाबदोश समुदाय से संबंधित विस्तारित परिवार के सदस्य अपने पशुओं के लिए हरे-भरे चरागाहों की तलाश में अपने द्विवार्षिक प्रवास के तहत राजौरी जिले के तेरयाथ गांव से कश्मीर जा रहे थे। यह दुर्घटना जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनिहाल में एक रेलवे पुल के पास सुबह करीब 4 बजे हुई।
इस दर्दनाक हादसे में फुला बेगम नामक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और उसके 10 रिश्तेदार घायल हो गए। घायलों में सात पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि बचाव कर्मियों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।