सिरोही (राघव): राजस्थान के सिरोही जिले कि स्वरूपगंज थाना पुलिस नें एनडीपीएस एक्ट के मामले में गुजरात के कांग्रेसी नेता को गिरफ्तार किया है। दरअसल, अफीम की तस्करी के आरोप में पुलिस ने कांग्रेस किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष ठाकुरसी भाई वेरसी भाई रेबारी को गुजरात से पकड़ा है। आरोपी गुजरात के बनासकांठा जिले के आकोली निवासी है। सिरोही की पिंडवाड़ा पुलिस ने चार दिन पहले कार्रवाई करते हुए कार से अफीम का दूध बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। जांच स्वरूपगंज पुलिस के हवाले की गई थी, जिस पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाते हुई एक ओर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
सिरोही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल नें बताया कि बुधवार (9 अप्रैल) को एसआई राजेन्द्र सिंह द्वारा मालेरा टोल के पास एनएच 27 पर नाकाबंदी के दौरान उदयपुर की तरफ से एक कार को रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर ने गाड़ी मोड़ ली। इस पर पुलिस को कार ड्राइवर पर शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने गाड़ी को रुकवाकर चेक किया तो गाड़ी में अवैध अफिम बरामद हुआ। एसपी बेनीवाल ने बताया कि करीब 3.390 किलोग्राम अफीम बरामद किया गया। अवैध मादक पदार्थ अफीम को पुलिस ने जब्त कर मौके से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं इस मामले में जांच स्वरूपगंज पुलिस को दी गई थी, जिस पर थानाधिकारी कमल सिंह राठौड़ और उनकी टीम ने आरोपी को गुजरात राज्य से धर दबोचा।