उज्जैन (राघव): मध्य प्रदेश के उज्जैन के प्रसिद्ध मंगलनाथ मंदिर से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक श्रद्धालु को मंदिर के कर्मचारी ने सरेआम थप्पड़ मार दिया और वो भी परिवार के सामने। हैरानी की बात यह है कि पीड़ित कोई आम व्यक्ति नहीं, बल्कि विदेश मंत्रालय में अधिकारी हैं। अब मारपीट का वीडियो वायरल हुआ हैं। दरअसल, सुमित कुमार नाम का एक अधिकारी अपने परिवार के साथ भात पूजा कराने पहुंचे थे। साथ में पत्नी, बच्चा और बुजुर्ग माता-पिता भी मौजूद थे। पूजा की रसीद कटवाने के बाद जब वह गर्भगृह में प्रवेश कर रहे थे, तभी वहां मौजूद मंदिर कर्मचारी ओमप्रकाश ठाकुर ने उन्हें रोका। देखते ही देखते उनके साथ धक्का-मुक्की करने लगा।
विवाद इतना बढ़ गया कि कर्मचारी ने अधिकारी को परिवार के सामने थप्पड़ जड़ दिया। इतना ही नहीं इस दौरान वह खुद को सीएम तक से जुड़ा बताने लगा। अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फरियादी सुमित कुमार ने बताया कि हमने नियम के अनुसार पूजा की रसीद ली थी, लेकिन हमें जबरदस्ती गर्भगृह से बाहर निकाल दिया गया। विरोध करने पर थप्पड़ मार दिया गया। इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो चुका है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी कर्मचारी ओमप्रकाश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की है। खास बात ये है कि आरोपी कर्मचारी ओमप्रकाश ठाकुर पहले भी इसी तरह की हरकत कर चुका है। फरवरी 2022 में भी मंदिर परिसर में एक अन्य कर्मचारी से विवाद के दौरान झगड़ा कर चुका है, जिसके बाद उसे हटाया गया था। लेकिन कुछ समय बाद फिर से बहाल कर दिया गया। मंदिर प्रबंधक केके पाठक ने बताय कि घटना की रिपोर्ट कलेक्टर को भेज दी गई है। जल्दी ही उचित कार्रवाई की जाएगी।