सिरसा (नेहा): हरियाणा के सिरसा में विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के मामले में बड़ागुढ़ा क्षेत्र के एक युवक की शिकायत पर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित गुरप्रीत सिंह ने आरोपित कालांवाली निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ घौना पर धोखाधड़ी की नियत से अंग्रेजी के शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करवा लेने का आरोप लगाया है। पुलिस को दिए बयान में गांव रघुआना निवासी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि कालांवाली का गुरप्रीत सिंह लोगों को विदेश भेजने का काम करता था। गुरप्रीत के अनुसार उसने आरोपित गुरप्रीत सिंह उर्फ घौना ने सात लाख 30 हजार रुपये की राशि पहले देने तथा बाकी राशि विदेश जाने के लिए टिकट कंफर्म होने पर देने को कहा।
पीड़ित उसकी बातों में आ गया और डेढ़ लाख रुपये अपने साले गुरजीत सिंह से 25 अक्टूबर 2022 को आरोपित द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर ऑनलाइन ऐप के माध्यम से कर दिए। जबकि बाकि पांच लाख 80 हजार रुपये की राशि दो अलग-अलग किश्तों में दोषी की माता, बहन व एक अन्य व्यक्ति को आरोपित के कहने पर नकद दी। विदेश न भेजने पर आरोपित के खिलाफ उसने बड़ागुढ़ा थाना में एक शिकायत दी जिसके बाद आरोपित को जब पुलिस ने बुलाया तो उसने कालांवाली आकर गुरप्रीत को कुछ कागजात पर हस्ताक्षर कर राशि ले जाने बारे कहा।
आरोपित के कहे अनुसार वह गांव के ही गुरनात सिंह को साथ लेकर कालांवाली तहसील कार्यालय में गया, जहां आरोपित गुरप्रीत पहले से ही अंग्रेजी में कुछ कागजात लेकर बैठा था। उसने गुरनाम सिंह के सामने उक्त कागजात पर पीड़ित से हस्ताक्षर करवा लिए और कहा कि अब आप चले जाओं, जल्द ही आपके खाते में राशि ऑनलाइन माध्यम से डाल दी जाएगी। पीड़ित के अनुसार वह अनपढ़ है और आरोपित ने इसी बात का फायदा उठाते हुए उससे धोखाधड़ी कर उक्त कागजातों पर हस्ताक्षर करवाकर व राशि वापिस न कर धोखाधड़ी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की है।