कानपुर (नेहा): डिफेंस कारीडोर तक पहुंच को आसान बनाने के लिए सरसौल के नर्वल मोड़ से डिफेंस नोड तक फोरलेन रोड बनाई जाएगी। इस सड़क का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 अप्रैल को करेंगे। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर शिलान्यास की तैयारी में जुट गए हैं। शासन ने बीते माह ही सड़क निर्माण के लिए 190 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। अभी यह रोड 16 किमी तक सात मीटर चौड़ी है, इस फोरलेन बनाकर 20 मीटर चौड़ा किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने बताया कि जमीन अधिग्रहण के लिए किसानों से बातचीत शुरू हो गई है।
किसानों को मुआवजे के रूप में 70 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि दी जाएगी। इसके साथ ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 अप्रैल को सभी योजनाओं का निरीक्षण करने आएंगे। सीएम के आगमन को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग ने नेयवली और पनकी पावर प्लांट के पास दो स्थानों में हेलीपैड बनाने का काम कर रहा है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अनूप कुमार मिश्र ने बताया कि सीएम के आगमन को लेकर दोनों पावर प्लांट में हेलीपैड बनाए जाएंगे। इसके साथ ही डिफेंस नोड सड़क का शिलान्यास पीएम के हाथों होगा।